बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के छावनी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में ढाबा मालिक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। शव मलौली गोसाई गांव के बाहर देशी शराब की भट्टी से करीब 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। घटनास्थल पर बाइक भी मिली है। मृतक की चप्पल चखना की दुकान के पास मिली है। डिक्की में मुर्गा रखा मिला है। मौके पर पुलिस संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। छानबीन की जा रही है। इसी थानाक्षेत्र के मझौवा दूबे निवासी शोभाराम वर्मा (33) पुत्र हनुमान वर्मा फोरलेन पर रमहटिया में चौधरी लाइन ढाबा चलाते थे। साथ ही वह प्रॉपर्टी का काम भी करते थे। फोरलेन से मझौवा दूबे जाने वाले मार्ग पर मलौली गोसाई के पास बुधवार की सुबह उनका शव पड़ा मिला...