बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के नगर थानाक्षेत्र के खजुरिया मिश्र गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में महिला की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सोमवार की सुबह सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी और सूचना पाकर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर जुटी भीड़ की मदद से पुलिस ने महिला की शिनाख्त शांति देवी (50) पत्नी गुड्डू निवासी चुटहवा श्रवणपुर थाना दुबौलिया बस्ती के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतका शांति देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं हैं। उनका मायका नगर थानाक्षेत्र के मैनहिया गांव में है। जहां वह अक्सर आया-जाया करती थीं। इन दिनों मायके में ही आई हुई थीं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मंद बुद्धि होने के कारण वह अकेले ही कहीं भी निकल जाती थीं। मना करने के बाद भी लोगों ने म...