बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। जिले में कुछ स्थानों पर चल रही पीडीए पाठशाला की जांच का आदेश सीडब्लूसी ने बीएसए बस्ती को दिया है। सीडब्लूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा है की बाल अधिकारों के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दिया जा सकता है। बताते चले कि जनपद में कुछ लोगों की ओर से पीडीए की पाठशाला संचालित करने की खबर सीडब्लूसी के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी की टीम ने स्वतः संज्ञान मे लेकर बीएसए से पूछा है की क्या इन केन्द्रों पर बाल अधिनियम 2015 एवं शिक्षा का अधिकार 2009 की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सीडब्लूसी ने बीएसए से चार बिन्दुओं पर जांच करने को लिखा है। बीएसए से पूछा कि जो पीडीए पाठशाला जनपद में संचालित की जा रही है, वह पाठशाला किसी अधिकृत संस्था या विभाग से मान्यता प्...