बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कोतवाली थानांतर्गत बेलवाडाड़ी विशुनपुरवा में स्थित मोबाइल टॉवर में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग टॉवर के हाईपॉवर जनरेटर में लगी। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बेलवाडाड़ी विशुनपुरवा मोहल्ले में लगे एक मोबाइल कम्पनी के टॉवर में शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। पड़ोस के रहने वाले प्रीतम कुमार की नजर टॉवर के जनरेटर से निकलते घने धुंए पर पड़ी तो वह दंग रह गए। उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ ही विद्युत विभाग को भी घटना की जानकारी दी। जिससे विद्युत आपूर्ति को ठप किया जा सके। थोड़ी देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शार्ट-सर्किट के चलत...