बस्ती, अक्टूबर 11 -- सल्टौवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के मझारी बाजार गांव में शुक्रवार को कुछ लोगों ने आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारों पर 'आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मझारी बाजार गांव में शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारों पर 'आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर चिपके हुए दिखे। कुछ संगठनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ पुलिस को सूचित किया। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार और असनहरा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दीवारों पर लगे सभी पोस्टर हटाकर अपने कब्जे में ले लिए और संबंधित मकान मालिकों से पूछताछ की। प्रभारी निरी...