बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शंकरदास कुटी रेहरवा के समीप स्थित एक मकान में सोमवार को एक सेवानिवृत्त् सैनिक की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी गई। किराए के मकान में उनका खून में सना शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना की जांच शुरू कर दी है। रुधौली थाना क्षेत्र के आमबारी निवासी रमापति पांडेय (77) के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा संतोष आर्मी में है। उनका दूसरा बेटा संजीत बंगलुरू में रहकर कारोबार करता है। रमापति पांडेय ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शंकरदास कुटी रेहरवा के समीप एक मकान किराए पर ले रखा था। वह संजीत के बेटे आयुष पांडेय (12) के किराए के मकान में रहते थे। आयुष मानसिक रूप से कमजोर है। सोमवार को दोपहर बाद 12:30 बजे आयुष किसी काम से करुवा बाबा तिराहे पर गया था। वह ...