बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट पर लगातार दूसरे दिन निजी क्षेत्र की खाद कंपनी मैट्रिक्स की यूरिया खाद उतरी। 1666 एमटी खाद में से एक हजार एमटी सहकारी समितियों को भेजा गया तथा 666 एमटी निजी दुकानदारों के हिस्से में आई। एआर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यूरिया खाद को सीधे 40 सहकारी समितियों पर भेज दिया गया है। इससे खाद की समस्या में कमी आएगी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने कहा कि जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके की पर्याप्त मात्रा मौजूद है। निजी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपनी दुकान पर रेट व स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। पीओएस मशीन से कृषकों को उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही दें। कालाबाजारी व ओवररेटिंग पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर उर्वरक उपलब्ध क...