बस्ती, दिसम्बर 2 -- पैकोलिया (बस्ती), हिसं। पैकोलिया के असनहरा गांव के प्रधान के बेटे ने सोमवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही सदमे से बहू की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम है। बभनान व परसा तिवारी स्टेशन के बीच परसा गांव के सामने सोमवार की शाम एक युवक मालगाड़ी आते देख पटरी पर लेट गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसकी पैंट की जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान असनहरा के प्रधान रामधीरत के पुत्र शनि (22) के रूप में हुई। शनि की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी आरती (20) की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। सीओ संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि विवाहिता ने जहर खाया था, लेकिन परिजनों ने बताया कि सदमे से उसकी मौत हुई है। शनि की आत्महत्या ...