बस्ती, जनवरी 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा बाजार में स्थित चंद्रा मेडिकल सेंटर को चोरों ने रविवार की रात निशाना बनाया। क्लीनिक के पीछे के दरवाजे पर लगे ताले को चोरों ने आरी से काट दिया। अंदर घुसकर काउंटर में रखा 20 हजार नकदी और कुछ कीमती कपड़ों पर हाथ साफ किया। वहीं महादेवा-लालगंज मार्ग पर एक सराफा की दुकान में सेंध काटने का भी प्रयास किया। लेकिन खटपट की आवाज सुन दुकान के पिछले हिस्से में रह रहे परिजनों के जागने पर चोर भाग निकले। महादेवा चौकी पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन में जुट गई है। बस्ती शहर के रहने वाले डॉ. अमर बहादुर पाल और उनकी पत्नी अनीता पाल ने महादेवा बाजार में चंद्रा मेडिकल सेंटर खोल रखा है। डॉ. अमर बहादुर ने बताया कि शनिवार रात को ताला लगाकर घर चले गए थे। रविवार को उनका मेडिकल सेंटर बंद रह...