बस्ती, जून 16 -- बस्ती, निज संवाददाता महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पहली बार प्लेमॉर्फिक एडेनोमा की सर्जरी की गई। तीन घंटे तक चिकित्सकों की टीम ने जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में सोनहा थानाक्षेत्र निवासी 60 वर्षीय महिला गले में सूजन व दर्द की समस्या लेकर भर्ती हई थी। शुरुआती जांच के दौरान मरीज के बाएं साइड के लार ग्रंथि में प्लेमॉर्फिक एडेनोमा हो गया है। लार ग्रंथि में बड़ी गांठ होने से गले में सूजन व तेज दर्द की समस्या हो रही है। उम्र अधिक होने से मरीज की स्थिति गंभीर हो गई थी। यह ऑपरेशन काफी जटिल था। टीम ने तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में संक्रमित गांठ को काट कर डक्ट से जोड़ा। चिकित्सक ने बताया मरीज अब स्वस्थ है। इलाज में लापरवाही होने पर कैंसर होने की संभावना...