बस्ती, जून 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रामजानकी मार्ग पर जिले के दुबौलिया ब्लॉक गेट के सामने शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। दुबौलिया थानाक्षेत्र के भिउरा (उभाई) निवासी गुरुचरन (50) पुत्र गोली ने गांव में ही इलेक्ट्रानिक्स आइटम रिपेयरिंग की शॉप खोल रखी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गुरुचरन मार्निंग वॉक पर दुबौलिया ब्लॉक की तरफ निकले थे। अभी वह ब्लॉक गेट के सामने पहुंचे थे कि तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने से गुरचरन की मौके...