बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सल्टौआ पर कब्जा कर ताला जड़ दिया। कमरों में ताले लगे होने के कारण ओपीडी के साथ ही टीकाकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका। ड्यूटी पर आए चिकित्सक व स्टॉफ बाहर ही इधर-उधर टहलते नजर आए। पीएचसी आए मरीज व टीकाकरण के लिए आई महिलाएं परेशान दिखीं। धरने का नेतृत्व कर रहे ऑल इंडिया आशा संगठन के जिला संरक्षक फूलचंद्र चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। बार-बार चेतावनी के बाद भी अधिकारियों ने हमारी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। विवश होकर आज अस्पताल के घेराव का कदम उठाना पड़ा है। आशा कार्यकर्ताओं से हर कार्यक्रम में काम लिया जाता है, लेकिन मजदूरी के नाम पर टरका दिया जाता है। पीबीआई, पो...