बस्ती, दिसम्बर 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में गुरुवार सुबह मौसम का मिजाज और ठंडा हो गया। न्यूनतम तापमान का पारा दस डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सड़क मार्गों पर सफेद धुंध की चादर बिछ जाने से वाहन चालकों को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ी। गहरे कोहरे के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर कर्मचारियों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें रेंगती हुई नजर आईं। फोरलेन पर छावनी, हर्रैया, कप्तानगंज के ग्रामीण इलाकों में तो दृश्यता कुछ मीटर तक ही सीमित रही, जिससे लोगों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ-साथ ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आसपास के बाजारों, चौक-चौराहों और सड़कों पर राहगीर अलाव की तलाश करते दिखे। कई स्थानों...