बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में भीषण शीतलहर और ठंड के चलते कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूली बच्चों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा दस बजे से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों के लिए प्रभावी होगा। जिले में करीब एक सप्ताह से मौसम का मिजाज लगातार सर्द होता जा रहा है। गुरुवार को भी घना कोहरा छाया रहा। स्कूली बच्चे सर्द हवाओं के बीच ऊनी कपड़ों से लैस होकर घरों से बाहर निकले। साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चों को कोहरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन के वक्त धूप न निकलने से मौसम खासा सर्द बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूली बच्चों क...