बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। कप्तानगंज-दुबौला मार्ग स्थित एकटकवा मार्केट में बुधवार की भोर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कपड़े की दुकान, कार्ड छपाई-प्रिंटिंग प्रेस समेत एक बोलेरो गाड़ी आग की लपटों में घिरकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कप्तानगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि राकेश पुत्र राममूरत निवासी पचौड़ा, थाना कप्तानगंज की प्रिंटिंग प्रेस व कार्ड छपाई की दुकान और घनश्याम पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मंझरिया की कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। वहीं, संजय निषाद निवासी बीता की बोलेरो गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग से लगभग 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। थानाध्यक्ष कप्तान...