बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मदनपुरा स्थित ससुराल आए गोंडा के युवक का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मृतक के ससुर ने कप्तानगंज थाने पर दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील गौड़ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। ससुराल में यह कदम उसने क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोंडा जनपद के कांशीराम आवास मोहल्ला महाराजगंज का रहने वाला जाहिद (40) पुत्र साकिर हुसैन तीन दिन पूर्व अपनी ससुराल बस्ती जनपद के कप्तानगंज थानांतर्गत मदनपुरा गांव आया था। उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी आए थे।...