बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र की नंदनी आठ साल पहले धनघटा के नतही नगुई गांव निवासी अंकुर से शादी के बंधन में बंधी थीं। पिछले कुछ समय से वह ससुराल नहीं जा रही थीं और परिजनों को शक था कि वह किसी और के संपर्क में हैं। ससुराल वालों को खबर मिली कि दुल्हन नंदनी नगर थानाक्षेत्र के दुर्गा मंदिर में दूसरी शादी करने जा रही हैं। सूचना मिलते ही पहला पति अंकुर सहित ससुराल पक्ष मौके पर पहुंच गया। मंदिर परिसर में दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि नंदनी ने पहली शादी से कानूनी तलाक तक नहीं लिया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत जीवित पति-पत्नी के रहते दूसरी शादी करना गैर-कानूनी और दंडनीय अ...