महाराजगंज, नवम्बर 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर शहर कोतवाली क्षेत्र में मड़वानगर टोल प्लाजा के पास स्थित पदमा होटल में बरात आए लोगों की कार में आग लग गई। हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था। धू-धूकर जलती कार को देख आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में पहुंचे फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक आग में जलकर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के ऊंजी मुस्तहकम निवासी अविनाश चौधरी पत्नी आज्ञाराम चौधरी रविवार की रात बरात में शामिल होने अपनी कार लेकर बस्ती शहर के पदमा होटल आए थे। उन्होंने अपनी कार को सड़क पर पार्क किया था। देर रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलने के बाद आग लग गई। आग ने पूरी कार को थोड़ी...