बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर गुरुवार की सुबह दूध बेचने आए साइकिल सवार किशोर को कप्तानगंज कस्बे में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानेदार कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शंकर चौधरी का इकलौता 14 वर्षीय बेटा चंदन आठवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह कप्तानगंज स्थित एक दुकान पर दूध पहुंचाने के लिए गया था। दूध देने के बाद वह साइकिल से अपने घर जा रहा था। एसबीआई कप्तानगंज के सामने अयोध्या से गोरखपु...