बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में युवक और युवती ने एक साथ जहर खा लिया। लड़की की मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना की जानकारी पर एसपी अभिनंदन, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम ने मौके से कीटनाशक की दो खाली शीशी, चप्पल, बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग-अलग बिरादरी से होने के कारण परिवार वाले तैयार नहीं थे। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के एक ही गांव के रहने युवक (24) और युवती (25) के बीच करीब छह माह से प्रेम-प्रसंग था। दोनों के अलग-अलग बिरा...