बस्ती, मई 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में बड़ेबन स्थित सरदार पेट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की गोली लगने से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी केबिन की तरफ दौड़े। अंदर सोफे पर जगजीत सिंह को लहूलुहान अवस्था में पाया। उनकी मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। इधर सूचना पाकर एएसपी ओमप्रकाश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। इधर घटना की सूचना पाकर सदर विधायक महेन्द्र यादव व कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की वजह ...