गोरखपुर, जुलाई 2 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के पेठिया लश्करी ग्रामसभा के नियामतपुर गांव में मंगलवार की देर रात पूर्व प्रधान के 17 वर्षीय नाती को सिर में गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले जाया गया, यहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह अशोक यादव (17) पुत्र संतोष यादव उर्फ जमालू ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि हमलावर संतोष यादव उर्फ जमालू को गोली मारने आए थे, लेकिन निशाना उनका बेटा अशोक बन गया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि प्रधानी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के प्रयास में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमे को हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस छानब...