बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़े पैमाने पर दरोगा, मुख्य आरक्षी और आरक्षियों का तबादला किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार थानों के साथ ही विभिन्न शाखाओं में कार्यरत पुलिस कर्मियों को भी स्थानांतरित किया गया है। इनमें एक ही थाने पर लंबे समय से टिके पुलिस कर्मियों को भी हटाकर दूसरे जगह तैनाती दी गई है। तबादला सूची में कुल 20 दरोगा शामिल हैं, जिन्हें एक थाने से दूसरे थाने पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं 212 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों का स्थानांतरण थानों व विभिन्न शाखाओं में किया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के तबादले से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...