बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। एसपी अभिनंदन व जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने एक निरीक्षक व पांच चौकी प्रभारी समेत दस उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार अतिरिक्त निरीक्षक थाना हर्रैया ऋतुन्जय यादव को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली बनाया गया है। कोतवाली की पटेल चौक चौकी के प्रभारी संजय कुमार को पुरानी बस्ती की हड़िया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। लालगंज थाने के एसआई शैलेश कुमार यादव को कलवारी के टांडा खुर्द चौकी का जिम्मा सौंपा गया है। वाल्टरगंज थाने के मनौरी चौकी प्रभारी रामअशोक यादव को पटेल चौक चौकी प्रभारी बनाया गया है। रुधौली थाने के एसआई उपेन्द्र शर्मा को प्रभारी चौकी मनौरी और कलवारी थाने के चंद्रकेश राय को कोतवाली के अमहट पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से एसआई हरिशंकर पासवान को था...