बस्ती, अगस्त 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल गांव में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। मृतक राम गोपाल की पत्नी सरोज यादव के अनुसार उसका पति रोज की भांति मजदूरी करके अपने घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गय। वह भी पति के पास सोई थी। देर रात छटपटाहट की आवाज सुनी तो नींद खुल गई और देखा तो पति छत में लगे पंखे पर लाइट वाले केबल का गले में फंदा लगाकर लटक गए हैं। जब तक मैं उन्हें बचा पाती तब तक मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना किसी ने सोनहा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने मृतक को के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनहा मोतीचंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कारवाई की ...