बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेदीपुर गांव में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। कनपटी में सटाकर युवक को गोली मारी गई है। सनसनीखेज वारदात में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। शुक्रवार की दोपहर एसपी अभिनंदन हत्याकांड का खुलासा करेंगे। परसरामपुर थानाक्षेत्र के वेदीपुर निवासी अनीस (27) की शादी गत 13 नवंबर को गोंडा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला अनीस गुरुवार देर रात घर के पास टहल रहा था। तभी बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा और रास्ता पूछने के बहाने अनीस को अपने साथ करीब 150 मीटर दूर ले गया। यहां पहुंचने के बाद कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मार दी...