बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। पिता-पुत्र के बैंक खाते से 1.78 लाख रुपया फ्राड कर निकालने का मामला सामने आया है। दोनों इस बात से हैरान हैं, कि उनके पास न किसी का फोन आया और न ही किसी से अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी साझा की। बावजूद इसके उन दोनों के एकाउंट से पैसा निकाल लिया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दुबौलिया पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी गांव निवासी अभिनन्दन सिंह ने तहरीर में बताया कि 28 अगस्त को उनके और उनके पिता के खातों से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से कुल 1 लाख 77 हजार 998 रुपये निकाल लिए गए। अभिनंदन के अनुसार उनके पिता के खाते से तीन ट्रांजैक्शन में क्रमशः 19,999 रुपये, 50,000 रुपये और 8,000 रुपये निकाले गए, जबकि उनके ...