बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद परसरामपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को गोंडा जिला निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र स्थित तिरुखा गांव निवासी रामानंद ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से सम्बंधित गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिन्दू महिलाओं को जुटाते हैं। उन्हें पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं। यह हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है। इसे लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश है। परसरामपुर थाने की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लिया और रामदयाल शर्मा के खिलाफ उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 समेत अन्य ...