बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में नए वर्ष के पहले दो दिनों तक दिन के वक्त निकली धूप ने लोगों को ठंड से खासी राहत दी। लेकिन तीसरे दिन यानी शनिवार को मौसम एक बार फिर पलट गया। सुबह के वक्त सर्द हवाओं के बीच कोहरा बूंद बनकर गिरने लगा, जिससे हल्की बूंदाबांदी का भी ठंड के बीच लोगों को सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त घरों से बाहर निकले लोगों ने सड़क को भीखा देखा तो उन्हें लगा कि रात में बारिश हुई होगी। लेकिन जब कुछ दूर का सफर तय किया तो पता चला कि यह कोहरे की ही हल्की बूंद हैं, जो गलन को और बढ़ा रही हैं। स्कूलों में अवकाश होने के कारण भी सुबह के वक्त सड़कों पर अधिकतर समय सन्नाटा ही पसरा रहा। दिसंबर में कड़ाके की ठंड के बाद नए वर्ष के शुभारंभ के साथ खिली धूप ने लोगों को गलन से थोड़ी राहत दी। लेकिन यह राहत दो दिनों तक ही बरकरार रही ...