बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में बस्ती में दर्ज मुकदमे की पत्रावली हाईकोर्ट इलाहाबाद भेजी गई है। बस्ती में कोडीन सिरप मामले में दो अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं। दोनों मुकदमे सदर सर्किल में दर्ज हुए हैं। पहला मुकदमा थाना पुरानी बस्ती में और दूसरा मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली गांधीनगर के चौकी प्रभारी व विवेचक सभाशंकर यादव बस्ती से हाईकोर्ट इलाहाबाद के लिए रवाना हुए। दोनों मुकदमों से संबंधित पत्रावली शुक्रवार को हाईकोर्ट पहुंचा दी गई है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट इलाहाबाद ने प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप से सबंधित जितने मुकदमे चल रहे हैं, उनका एक साथ पंच (समाहित) कराने के लिए कहा है। जिससे उनकी एक साथ सुनवाई हो सके। बस्ती जनपद में कोडीन युक्त कफ सिरप के संबंध में ड्रग इंस्पेक...