बस्ती, जनवरी 19 -- बस्ती/बभनान, हिटी। बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गौर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने करीब 85 लाख रुपये मूल्य के सोना और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सुजिया गांव निवासी सुभाष सोनी पुत्र तारा प्रसाद की गौर बाजार में आभूषण की दुकान है। पीड़ित के अनुसार वह 18 जनवरी की शाम को रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तो होश उड़ गए। दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी और रैक खाली थी। तहरीर के अनुसार चोर दुकान से 79 लाख कीमत की लगभग 27 किलोग्राम चांदी, छह लाख रुपये का करीब 45 ग्राम सोना और 6,000 र...