नई दिल्ली, मार्च 6 -- यूपी के देवरिया में घर से चंद कदम की दूरी पर एक दरोगा के बेटे के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। उसे उसके दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे, जहां शराब पीने के दौरान घटना हुई। मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसपी विक्रांत वीर ने रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया। गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बघाड़ सेमरहिया निवासी छोटेलाल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती बस्ती जिले के सोनहा थाने पर है। छोटेलाल ने देवरिया शहर के खरजरवां मकान बनवाया है। उनका परिवार यहीं पर रहता है। छोटेलाल का मझला बेटा संदीप उर्फ मटेल्हू (18) अपने पिता के पास ही बस्ती में रहता था। पिछले दिनों वह 12 वीं क...