बस्ती, जून 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानांतर्गत बनरही जंगल में सोमवार की सुबह गरज-चमक संग हुई तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर बेहोश हो गया। उसे परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में भर्ती कराया। चिकित्सक ने अनुसार किशोर पूरी तरह खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह बारिश संग तेज हवाएं भी चल रही थीं। इसी दौरान बनरही जंगल निवासी मनोज कुमार सोनकर का 15 वर्षीय पुत्र मोनू सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के बगीचे में आम बीनने गया था। उसी समय बगीचे के पास गिरी आकाशीय बिजली से मोनू बेहोश हो गया। जानकारी मिलते ही बगीचे में परिजन पहुंच गए और मोनू को बेहोशी की हालत में सीएचसी भानपुर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...