बस्ती, जून 16 -- बस्ती, निज संवाददाता ट्रांसफर सीजन में जिले से संबंधित पांच अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। आयुक्त ग्राम्य विकास के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश में बीडीओ चंदोली चंद्रभान उपाध्याय को बस्ती, बीडीओ गोरखपुर घीसम प्रसाद को बस्ती भेजा गया है। बस्ती के बीडीओ प्रवीण कुमार को बहराईच भेजा गया है। पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव राजेश त्यागी की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार घनश्याम सागर डीपीआरओ शाहजहांपुर को बस्ती का डीपीआरओ बनाया गया है। अप्रैल में डीपीआरओ रतन कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली चल रहा था। पीडी राजेश कुमार जायसवाल बतौर प्रभारी डीपीआरओ कार्य देख रहे थे। उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश में बस्ती विकास प्राधिकरण के जेई अनिल कुमार का ट्रांसफर ...