बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के नगर थानांतर्गत नगर बाजार कस्बे में सोमवार/ मंगलवार की देर रात अलग-अलग तीन स्थानों पर एक के बाद एक आग लगने की घटना सामने आई। देर रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों से गिरिश चंद्र गुप्ता की कबाड़ की दुकान में सबसे पहले भीषण आग लग गई। तेजी से फैलती आग से आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष राना नीलम सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुकान से सामान सुरक्षित बाहर निकलने में जुट गए। थोड़ी देर में पहुंची नगर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था। इस आग की घटना के कुछ ही देर बाद कस्बे में स्थित राकेश सोनकर की फल की दुकान में भी आग लग गई। थोड़ी देर बाद...