बस्ती, अगस्त 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के मधवापुर में चोरों ने एक डीजे की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के सामने पिकअप लगाकर चोरों ने डीजे की दुकान का शटर का ताला काटा और उसके बाद अंदर रखी स्टैंजा मशीन उठा ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। मधवापुर निवासी निवासी विकास ने गांव के ही चौराहे पर इलेक्ट्रानिक व डीजे की दुकान खोल रखी है। वह दुकान पर ही सोता है। घटना की रात विकास दुकान के बेसमेंट में सोया था। रात करीब ढ़ाई बजे नींद खुली तो देखा कि दो सीसीटीवी कैमरे को किसी ने ऊपर की तरफ कर दिया है। अनहोनी की आंसका पर ग्रामीणों को फोन किया और थोड़ी देर में ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक मौके पर पहुंचे तब तक चोर पिकअप पर मशीन लादकर भा...