बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती कलक्ट्रेट में डीएम चैंबर के सामने शुक्रवार को एक युवक ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। वह अपने साथ पत्नी और बच्चे को भी लेकर आया था। मामला भाई से घर के विवाद का बताया जा रहा है। युवक का आरोप है कि न्याय न मिलने के कारण वह लड़ते-लड़ते थक गया है। अब मौत को गले लगाना चाहता है। कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में उसका चालान कर दिया। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। डीएम कार्यालय पर प्रार्थना-पत्र लेकर पहुंचे संदीप कुमार पुत्र रामनोहर निवासी रजली पोस्ट कोठवा थाना नगर ने बताया कि उसका अपने भाई से प्रधानमंत्री आव...