बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर-मसकनवां मार्ग पर बेनीनगर पुलिया के पास साइकिल सवार दो लोगों को पीछे से एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। तेज टक्कर लगने से साइकिल पर सवार 15 वर्षीय किशोर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि साइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे आनन-फानन में परिजन निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या भेज दिया। बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर निवासी तिलकराम सोनकर का 15 वर्षीय बेटा सचिन सोनकर इसी गांव के अर्जुन सोनकर पुत्र बुद्धू के साथ सिकंदरपुर बाजार जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे दोनों बेनीनगर पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने साइकिल में ठोकर मार दी। तेज झटका लगने से अर्...