हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 26 -- यह भी पढ़ें- देवरिया पुलिस ने दूसरी बार उतारा विवादित बैनर, फिर सुबह-सुबह सड़क पर उतरे लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती में दुर्गा पूजा पंडाल के रास्ते और पुलिया की रेलिंग पर लगे झंडे को हटाए जाने और देवरिया के एक हॉस्टल में आयोजित डांडिया के कार्यक्रम में एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है। बस्ती में गुरुवार को आधी रात के बाद अराजकतत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना पर पुलिस बल संग ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। दो समुदायों के बीच तनाव को बढ़ता देखकर गांव में पुलिस बल के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रकरण में एक पक्ष हर्रैया विधायक के आवास पर पहुंच गया और मामले में उचित पुलिस कार्रवाई की मांग की। उधर, देवरिया के महारानी चंडिका छात्र...