बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर एवं प्रादेशिक सम्मेलन में प्रधानाचार्यों की समस्याओं के समाधान की भावी रणनीति तय होगी। इसके साथ ही विद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के उपायों पर भी व्यापक विचार विमर्श होगा। 13 व 14 जून को राजकीय इंटर कालेज बस्ती के बहुउद्देशीय सभागार में प्रधानाचार्य परिषद के चिंतन शिविर का आयोजन होगा। सम्मेलन की सफलता के लिए स्काउट भवन में शनिवार को तैयारी बैठक हुई, जिसमें बताया कि इस चिंतन शिविर में प्रदेश के सभी मंडलों से प्रधानाचार्य भाग लेंगे। परिषद के जिला संरक्षक मार्कंडेय सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. घनश्याम श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल व मंत्री डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव रखे। आयोजन की सफलता के लिए समित...