बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के नगर थानांतर्गत बसहवां के करीब रविवार की देर रात तीन कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर जलाभिषेक के लिए निकले थे। इनकी पहचान राजकुमार उर्फ ठंठन (34) पुत्र रामउजागिर, आकाश (18) पुत्र भोलानाथ निवासी भिठिया थाना बेलहर कलां जिला संतकबीरनगर और महेन्द्र कुमार (24) निवासी बक्सर थाना नगर जिला बस्ती के रूप में हुई। राजकुमार व आकाश चचेरे भाई थे। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कांवड़ियों की दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें गंभीर रूप से तीन घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया था। तीनों की जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर के बेलहर कलां से राजकुमार व आकाश तेरस पर जलाभिषेक के...