बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड के चलते शासन-प्रशासन स्तर से स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। शासन स्तर से एक जनवरी 2026 तक कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी कर दी गई है। सोमवार को इस सूचना के अभाव में कुछ इलाकों में स्कूल ड्रेस में बच्चे स्कूल जाते दिखे। कड़ाके की ठंड में ऊनी कपड़ों से लैस होकर घरों से निकले स्कूली बच्चों को इस बात की जानकारी नहीं थी, उनके स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। वहीं कुछ स्कूल भी जानकारी के अभाव में सोमवार को खुल गए। लेकिन जानकारी होने के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। जिले के बनकटी व सांऊघाट क्षेत्र में सुबह के वक्त कुछ बच्चे स्कूली ड्रेस में पैदल जाते दिखे। पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें छुट्टी की जानकारी नहीं है। स्कूल में अगर पढ़ाई होगी तो पढ़ेंगे,...