बस्ती, अगस्त 11 -- सल्टौआ (बस्ती), हिसं। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिली गांव में रविवार की रात छत लगाने के दौरान शटरिंग ढहने से पांच लोग मलबे में दब गए। जेसीबी से मलबा हटाकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोठिली निवासी अजय पुत्र पूरन के घर की रविवार को छत लग रही थी। दिन से ही काम चल रहा था। रात करीब सवा आठ बजे शटरिंग के बेस में लगी एक बल्ली खिसक गई। शटरिंग, सीमेंट, गिट्टी और बीम भरभराकर नीचे गिर गया। छत लगा रहे लोग मलबे में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। गांव के लोगों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। लेखपाल और सोनहा थाने की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहयोग किया। पास से बिजली का तार गया था, इस कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित करा दी गई। ...