बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौर थानाक्षेत्र के मेहनिया में शनिवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा काटने जा रहे किसान का पैर सड़क पर टूट कर गिरे हाईटेंशन विद्युत तार पर पड़ गया। तगड़ा झटका लगने के बाद किसान अचेत हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर जुटे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी विद्युत कर्मियों को दी। घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और इस हादसे के लिए विद्युत विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी विद्युत कर्मी या अफसर नहीं पहुंचा था। बताया जा रहा है कि गौर थानाक्षेत्र के मेहनिया निवासी राम गोविंद (70) पुत्र धनराज शनिवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा काटने जा रहा थे। वह बभनान-अइला मार्ग पर बढ़या गांव के पास सड़क से उतर कर खेत में जा रहे थे। सड़...