मिर्जापुर, फरवरी 3 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्थित महादेव मजरे में रविवार को देर रात राम सागर मौर्य के घर के सामने मगरमच्छ देख गांव में हड़कंप मच गया l ग्रामीणों ने लाठी-डंडा टार्च ले चारों तरफ से घेराबंदी कर मगरमच्छ की आंख पर टॉर्च जलए, मुंह पर बोरा फेंककर काबू में किया l रात में ही वन विभाग को सूचना दी l मौके पर पहचे वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, डिप्टी रेंजर सी पी तिवारी, अरविंद, अजय कुमार, राजकुमार सहित वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को देर रात में ही पकड़ कर ददरी स्थित गहरे मेजा जलाशय में छोड़ दिया l तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l ग्रामीणों का मानना है कि अदवा नदी के जलाशय से भटक कर मगरमच्छ बस्ती में आ गया था l संजोग ठीक था की कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ l समय रहते वन विभाग की टीम और ग्रामीणों न...