धनबाद, नवम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच में मंगलवार को हुई ब्लास्टिंग के बाद पांडेडीह छह नंबर बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि धमाके के साथ उड़कर आए पत्थर उनके घरों के पास गिरे। इससे लोग डर गए। ग्रामीणों ने बिना पूर्व सूचना ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। आक्रोशित महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे, लेकिन पैच में कोई अधिकारी नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विस्थापन की व्यवस्था किए बिना ब्लास्टिंग जारी रही तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस बीच कोलियरी प्रबंधक जयंत कुमार ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू है और पत्थर गिरने की बात निराधार है। आंदोलन में सावित्र...