बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कलवारी थानाक्षेत्र के तुरकौलिया गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने के खेत के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों में फैली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव निवासी संदीप चौधरी (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संदीप शराब पीने का आदी था और अक्सर घर से बाहर रहता था। परिजनों के अनुसार, 7 दिसंबर की शाम वह घर से निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसकी तलाश के दौरान ग्रामीणों ने सड़क किनारे गन्ने के खेत में उसका शव देखा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब उसे हिलाया-डुलाया तो किसी प्रकार की हरकत न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। परिवार का कहना है कि संदीप लंबे समय से शराब की लत से परेशान था औ...