बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। शहर की मुख्य बाजार गांधीनगर में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में बुधवार आधी रात के बाद आग लग गई। लगभग 2 बजे रात में लगी आग की जानकारी पड़ोसियों को हुई। राम प्रसाद गली मोड़ पर स्थित कंगन हाउस में लगी आग की जानकारी पड़ोसी को उसे समय हुई जब उनके घर में धुआं भर गया। पड़ोसियों ने शोर मचा कर दुकान के ऊपरी हिस्से में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। निचले तल पर कॉस्मेटिक की दुकान धू-धूकर जल रही थी। ऊपर के हिस्से में रह रहे परिवार के सदस्य किसी प्रकार छत के रास्ते दूसरे के घर मे उतरे। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दो गाड़ियां लगातार प्रयास करती रहीं, उसके बाद तीसरी गाड़ी भी भोर में 4 बजे पहुंची। आग पर सुबह 6 काबू पाया जा सका, फिर भी पूरी तरह आग को बुझाने के लिए फायर ब्...