बस्ती, जुलाई 23 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद अहमट घाट पर कुआनों नदी में स्नान करने के दौरान मंगलवार की शाम गोंडा जिला निवासी एक कांवड़िया डूब गया। कांवड़िया की तलाश के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुला ली है। एनडीआरएफ जवान कांवड़िए की तलाश में नदी का पानी छान रहा है। गोंडा जनपद के कुछ कांवड़िए कांवड़ यात्रा में शामिल थे। वे उनमें मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित घेलुआ निवासी गौरीशंकर कनौजिया का पुत्र ऋषि कन्नौजिया भी शामिल था। कांवड़ यात्रा में शामिल ऋषि और उसके साथी मंगलवार की शाम अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर भदेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए बस्ती शहर पहुंचे। देर शाम करीब 6:30 बजे वे कुआनो नदी के अमहट घाट पर स्नान करने लगे। स्नान करने के दौरान ऋषि कनौजिया गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे नदी में डूबते देखकर उसके साथियों ने श...