बस्ती, अगस्त 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार में गुरुवार की भोर करीब चार बजे से पांच बजे के बीच एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकानदार ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। पुरानी बस्ती के बांसी रोड पांडेय बाजार निवासी मनीष जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल ने बताया कि उन्होंने मेमर्स जायसवाल क्लाथ हाउस के नाम से पांडेय बाजार चौक, बांसी रोड पर सर्वजीत जायसवाल के मकान में दुकान और गोदाम बना रखा है। उनके अनुसार दुकान में गुरुवार की सुबह करीब चार बजे से पांच के बीच आग लग गई। इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर दी गई। जिनके माध्यम से फायर ब्रिगेड की सर्विस कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई। मोहल्ले वाले व भवन ...